इस दिनों बॉलीवुड स्टार अजय देवगन अपनी नई फिल्म भोला के प्रमोशन में काफी ज्यादा व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तब्बू भी नजर आएंगी। हाल में ही दोनों कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। इस शो पर इन स्टार्स का एक बेहद फनी वीडियो सामने आया है।
तब्बू से फ्लर्ट करते हुए नजर आए कपिल शर्मा
इस शो का एक प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कपिल शर्मा अजय देवगन और तब्बू का स्वागत करते हैं, इसके बाद ही कपिल तब्बू के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश शुरू कर देते हैं, जिस पर अजय देवगन कपिल से सवाल करते हैं कि आज नहा कर आया है? ये सुनते ही कपिल शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
कपिल ने उड़ाया अजय देवगन का मजाक
इस वीडियो में आगे कपिल शर्मा अजय देवगन से कहते हैं कि आप जानते हैं कि मीडिया वाले मेरे से सवाल कर रहे थे कि आज आप अजय सर के साथ शूट कर रहे थे, तो आप दोनों के बीच क्या बात हुई है। इस पर मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि सिर्फ चीत-चीत हुई है, बात तो वो करते नहीं हैं। कपिल की इस बात को सुनकर अजय भी हंसने लगते हैं।