भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बताया कि वे सीने में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे थे। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। जैसी ही इस बात की खबर लोगों तक पहुंची, प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया। पूरे देश से लोग कपिल देव के लिए दुआएं मांगने लगे। इस बीच बॉलीवुड सितारों ने कपिल देव को लेकर क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं।