कन्नड़ अभिनेत्री जयश्री रमैया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बंगलूरू स्थित आवास पर उनका शव फांसी पर लटका हुआ मिला। कयास लगाए जा रहे हैं कि जयश्री ने आत्महत्या की है। हालांकि मामले की जांच अभी पुलिस कर रही है। बीते साल भी जयश्री ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस दौरान अभिनेता किच्चा सुदीप ने जयश्री को बचाया था।