दरअसल जुलाई 2020 में जयश्री रमैया आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं और उन्होंने इस दुनिया को छोड़ने का फैसला कर लिया है। हालांकि उस समय अभिनेता किच्चा सुदीप उनके लिए मसीहा के रूप में आए और उनकी जान बचा ली। जिसके बाद जयश्री ने अपने उस पोस्ट के लिए माफी भी मांगी थी। और साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप का शुक्रिया अदा भी किया था।