पैन इंडिया स्टार की पदवी हासिल करने में जुटे अभिनेता प्रभास 15 जनवरी यानी शुक्रवार को अपनी घोषित फिल्म 'सालार' का मुहूर्त करने वाले हैं। एक इंटरव्यू के दौरान प्रभास ने बताया है कि वह शुक्रवार को इस फिल्म का मुहूर्त करेंगे और उसके बाद फिल्म के लिए फोटोग्राफी शुरू हो जाएगी। इसकी शूटिंग शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। फिल्म के मुहूर्त के मौके पर हैदराबाद में एक पूजा का आयोजन किया जाएगा जिसमें फिल्मों से जुड़ी नामचीन हस्तियां शामिल होंगी।