बॉलीवुड के बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी जिस फिल्म को लेकर बॉलीवुड सितारों को खूब खरीखोटी सुना चुकी हैं, अब उसी फिल्म के नुकसान की भरपाई के लिए प्रड्यूसर्स से पैसों की डिमांड की गई है। वैसे तो हाल के समय में कंगना की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है, लेकिन यहां हम बात करने जा रहे हैं उनकी फिल्म 'थलाइवी' की, जिसका एक्ट्रेस ने जमकर प्रमोशन किया था। आलम ये है कि इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर ने अपना हर्जाना मांग लिया है।
अभिनेत्री कंगना ने अपनी इस फिल्म की तारीफ न करने वाले बॉलीवुड सितारों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। कंगना ने फिल्म की तारीफ ना करने वाले सेलेब्स को बॉलीवुड माफिया कहकर लिखा था, 'मैं बॉलीवुड माफियाओं का इंतजार कर रही हूं, वो हमारे पॉलिटिकल और वैचारिक मतभेदों को दरकिनार रखें, मैं एक अच्छी कला की सराहना करना मुश्किल नहीं समझती। हो सकता है कि वो भी अपनी तुच्छ ह्यूमन इमोशंस से ऊपर उठें और एक कला को जीतने दें। थलाइवी।'
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' सितम्बर 2021 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉलीवुड की लेजंड एक्ट्रेस और तमिलनाडु की सीएम रहीं जे.जयललिता की बायॉग्राफी है। हालांकि, जहां इस फिल्म में कंगना को उनके अभिनय के लिए काफी तारीफ मिली वहीं लेकिन कमाई की बात करें तो ये फिल्म अपनी लागत रिकवर नहीं कर पाई है। अब यह चर्चा है कि इस फिल्म की वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूटर जी ने फिल्म प्रड्यूसर्स से 6 करोड़ रुपये रिफंड की डिमांड की है।
यह भी पढ़ें: टाइगर 3 में सलमान-शाहरुख के सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने बनाया भव्य सेट, एक्शन सीन करते नजर आएंगे एक्टर