हाल ही में बॉलीवुड को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने जो बयान दिया है, उसके बाद कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सबसे पहले अभिनेत्री कंगना रणौत ने उनका सपोर्ट किया था। उन्होंने सीधा करण जौहर का नाम लेकर उनपर हमला बोला था और कहा था कि करण जौहर ने प्रियंका को शाहरुख की पार्टी में बैन किया था। इसके अलावा भी उन्होंने इस बारे में बहुत कुछ कहा था। कंगना के बाद अन्य सितारे भी प्रियंका के सपोर्ट में हैं। अब एकबार फिर से कंगना रणौत इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म को लेकर हमला करती नजर आई हैं।
दरअसल हाल ही में ट्विटर पेज ने ए आर रहमान का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह बता रहे हैं कि वह बॉलीवुड में इतने सक्रिय क्यों नहीं थे, 'उनके खिलाफ पूरा एक गैंग काम कर रहा है'। इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कंगना ने स्टार किड्स पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में गिफ्टेड लोगों को बुली और प्रताड़ित किया जाता है।
कंगना ने ट्वीट किया, 'बॉलीवुड स्टारकिड्स खुद को टैलेंटेड समझते हुए बड़े होते हैं, उनके माता-पिता उनकी हर एक हरकत/ हर एक बात पर तारीफ करते हैं और वो भी इस झूठ पर यकीन करना शुरू कर देते हैं, जब तक कि सही मायने में एक टैलेंटेड एक्टर उनके सामने नहीं आ जाता, उनके मुंह पर तमाचा नहीं मार देता और स्टैंडर्ड को बढ़ा देता, जो उनकी हर उस बात को चुनौती देता है, जिस पर वो यकीन करते आए थे।'
बॉलीवुड माफियाओं पर तल्ख होते हुए कंगना ने लिखा, 'यह सच है, और वे सभी अयोग्य, अपरिपक्व, हकदार लोगों के आगे झुक जाते हैं, ऐसी स्थिति (ईर्ष्या) में वे गैंगअप हो जाते हैं, धमकाते हैं और परेशान करते हैं, यहां तक कि ये लोग उन्हें मार डालते हैं जिन्हें वे काबिल देखते हैं। इस बारे में एक फिल्म है एमेडियस, जो कि मेरी सबसे पसंदीदा है।
बता दें कि साल 2020 में ए आर रहमान से एक सवाल पूछा गया था कि वह तमिल फिल्में अधिक और हिंदी फिल्में कम क्यों कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा था, 'मैं नहीं कहता कि अच्छी फिल्में हैं, लेकिन बॉलीवुड में एक पूरा गैंग मेरे खिलाफ काम कर रहा है, लोग मुझसे कुछ करने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन एक गैंग मुझे ऐसा करने से रोक रहा है।'