दरअसल सोशल मीडिया पर #Boycott_Kangana ट्रेंड कर रहा है। इस तरह के ट्रेंड चलाने वालों को कंगना रनौत ने आड़े हाथ लिया है और गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक मीम साझा किया है। इस मीम में निर्माता-निर्देशक करण जौहर और अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन को वायरस बताया गया है और कंगना को सेनिटाइजर।
चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा... फ़िल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं, #Boycott_Kangana ट्रेंड से मुझे ड़र नहीं लगता 🙂 जाओ कुछ और ट्राई करो ... pic.twitter.com/t8j6Q0jZin
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 24, 2020