कंगना रणौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी जारी है। अब अभिनेत्री का मानना है कि महाराष्ट्र सरकार ने उनके साथ जैसा व्यवहार किया है उसे देखते हुए लगता है कि ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली अच्छे इंसान हैं। कंगना का यह बयान मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने अभिनेत्री को 'दो टके के लोग' कहा था।