{"_id":"647de0a193b6b6997a03b106","slug":"kangana-ranaut-lashes-out-on-social-media-those-who-called-traditional-indian-headpiece-jewellery-a-crown-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kangna Ranaut: ट्रेडिशनल हेडपीस को 'ताज' कहा तो भड़कीं कंगना, बोलीं- इन्हें अपनी विरासत के बारे में नहीं पता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kangna Ranaut: ट्रेडिशनल हेडपीस को 'ताज' कहा तो भड़कीं कंगना, बोलीं- इन्हें अपनी विरासत के बारे में नहीं पता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Mon, 05 Jun 2023 07:03 PM IST
बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'क्वीन' कंगना रणौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और लगातार दूसरो की क्लास भी जमकर लगाते हुए नजर आती रहती हैं। अभिनेत्री भारतीय परंपरा से बहुत जुड़ी हुई हैं, खासकर हिमाचल प्रदेश की परंपराओं से, क्योंकि वह खुद भी पहाड़ी हैं। कंगना को ट्रेडिशनल अवतार में सजना-संवरना बहुत पसंद है और वह गर्व के साथ पारंपरिक कपड़े पहनती हैं। हालही में कंगना रणौत ने अपने कुछ ट्रेडिशनल फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए जिनको लेकर जब लोगों को कंफ्यूजन हुआ तो एक्ट्रेस ने लोगों की लताड़ लगा दी।
2 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
गौरतलब है कि, कंगना रणौत को ट्रेडिशनल अवतार में सजना-संवरना बहुत पसंद है और वह गर्व के साथ पारंपरिक कपड़े पहनती हैं। हाल ही में, 'क्वीन' फेम कंगना रनोट ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की जिनमें एक्ट्रेस ऊपर से लेकर नीचे तक भारतीय लिबास और ज्वेलरी में सजी-धजी थीं। कंगना ने कलरफुल लहंगे के साथ एक हेडपीस पहना था, जिसे लोगों ने 'ताज' समझ लिया। इस बात से कंगना काफी खफा हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल इंडियन हेडपीस को 'ताज' कहने वालों को लताड़ लगाई।
विज्ञापन
3 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
कंगना रणौत ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा- "ये ताज नहीं है, ये पारंपरिक भारतीय ज्वेलरी है। पंजाब और हिमाचल में बहुत पॉपुलर है। पंजाब में इसे 'सग्गी फूल' कहा जाता है और हिमाचल में इसे 'चक' कहा जाता है। यहां तक कि भारतीयों को अपनी विरासत के बारे में नहीं पता है।"
4 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बात यहीं खत्म नहीं हुई कंगना रणौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पंजाबी महिलाएं सग्गी फूल पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा- "पंजाब में ट्रेडिशनल सग्गी फूल।" इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अपनी बात को साबित करने के लिए एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें हिमाचली महिलाओं ने 'चक' हेडपीस पहना था। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "हिमाचल में विभिन्न हेडगेयर।"