हिंदी फिल्मों के बादशाह रह चुके अभिनेता शाहरुख खान पूरे दो साल बाद यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म 'पठान' से पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म चर्चाओं में तो काफी दिनों से है। लेकिन, बुधवार को ये फिल्म एकदम से सुर्खियों में इसलिए आ गई कि एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और उनके ही एक सहायक के बीच हाथापाई की खबर प्रकाशित कर दी। इस ख़बर को लेकर यशराज फिल्म्स के लोग पूरे दिन व्यस्त रहे। इससे पहले यशराज फिल्म की ही एक और फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर भी एक खबर वायरल हो चुकी है।
'पठान' के सेट पर मारपीट की खबर की ये असली हकीकत, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की सूझबूझ से टला बवाल
'पठान' के सेट पर मारपीट की खबर की ये असली हकीकत, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की सूझबूझ से टला बवाल