निर्माता विनोद बच्चन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' इसमें शीर्षक किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत के करियर की टर्निंग पॉइंट फिल्म रही है। इस फिल्म के जरिए कंगना की इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनी और आगे चलकर वह कॉन्टेंट आधारित सिनेमा की ‘क्वीन’ बन गईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में पहले कंगना रणौत की जगह कोंकणा सेन शर्मा काम करने वाली थीं, लेकिन डेट्स प्रॉब्लम की वजह से जब वह फिल्म नहीं कर पाई तो यह फिल्म कंगना रणौत के झोली में आ गई। ‘तनु वेड्स मनु’ के निर्माताओं में से एक विनोद बच्चन ने इस बारे में दिलचस्प जानकारियां दीं।
'तनु वेड्स मनु' की तैयारियों के दौरान तो कंगना का नाम भी चर्चा में नहीं था फिर वह फिल्म की हीरोइन कैसे बन गईं?
जब फिल्म 'तनु वेड्स मनु' से मैं बतौर निर्माता जुड़ा तो मुझे पता चला कि इस फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय फिल्म के शीर्षक किरदारों के लिए कोंकणा सेन शर्मा और आर माधवन को साइन कर लिया है। फिल्म में कोंकणा की तारीखों को लेकर दिक्कतें शुरू हुईं तो मैंने कंगना रणौत को फिल्म में लेने का सुझाव दिया।
इसे भी पढ़ें- Kangna Ranaut: ऋतिक से लेकर करण जौहर तक से पंगा ले चुकी हैं कंगना, अपने बयानों से कई बार ट्रोल हुईं 'क्वीन'
कंगना रणौत को 'तनु वेड्स मनु' की शूटिंग के दौरान चोट लगने की बातें सामने आईं थी और फिल्म की शूटिंग छह महीने तक बंद रही, ये बात भी सच है?
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग हमने 25 दिन की थी। उसी दौरान जब हम पंजाब में शूटिंग कर रहे थे, तो एक बाइक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कंगना बाइक से गिर गईं थीं तो उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। फिर हम पूरी यूनिट को लेकर वापस मुंबई आ गए। छह महीने के बाद जब कंगना रणौत ठीक हुईं, तो उसके बाद हमने फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू की और एक ही शेड्यूल में शूटिंग पूरी कर ली, ईश्वर की कृपा से फिर कोई समस्या नहीं आई।
'तनु वेड्स मनु' के बाद आप दूसरी फिल्म के ऑफर लेकर गए होंगे, तब कंगना रणौत की क्या प्रतिक्रिया थी?
फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के बाद कंगना रणौत के साथ मेरा बहुत ही अच्छा संबंध हो गया था। उनके जन्मदिन पर घर आना जाना होता रहता है। हमने कोशिश की कि कंगना रणौत के साथ एक और अच्छी फिल्म करें, लेकिन 'तनु वेड्स मनु' के बाद मुझे ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी, जिसमे कंगना को ले सकूं। उसके बाद मैने संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय और अरशद वारसी को लेकर फिल्म 'जिला गाजियाबाद' शुरू कर दी।
और फिर 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना रणौत ने काम किया, लेकिन आप उसमें निर्माता के तौर पर नजर नहीं आए?
फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न' से ना जुड़ने का कारण यह रहा कि पार्टनरशिप में हमारी बात नहीं बन पाई। जिसकी वजह से हम वह फिल्म नहीं कर पाए। किसी भी व्यवसाय में जब दो विचार न मिल पाएं तो अलग हो जाना चाहिए। फिल्म के अधिकार मैंने इरॉस कंपनी को बेच दिए और फिल्म से अलग हो गया।