कमाल राशिद खान उर्फ केआरके लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। आए दिन वह अपने ट्वीट के जरिए फिल्मी जगत के सितारों पर निशाना साधते रहते हैं। अक्सर वह सेलेब्स पर विवादित बयान देते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर एक अभिनेता को निशाना बनाया है। इस बार उनका निशाना कॉमेडियन कपिल शर्मा बने हैं।
दरअसल, हाल ही में कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद फिल्म पर केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि कई लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का रिव्यू करूं। शर्म करो। मैं आप लोगों से माफी मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि मैं इस फिल्म का रिव्यू नहीं कर सकता, क्योंकि मैं डी ग्रेड अभिनेताओं की सी ग्रेड फिल्मों का रिव्यू नहीं करता।
kantara: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार, जानें फिल्म कब और कहां देख सकते हैं दर्शक
यूजर के ट्वीट पर केआरके ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि भाई मेरे सामने तो शाहरुख खान भी नहीं टिकता। यह तो बेचारा फिर भी कपिल शर्मा है। साफ जाहिर है कि केआरके ने कपिल को अपने सामने बच्चा बताया है और उन्हें निशाने पर लिया है।
उर्फी ने पहनी ऐसी ड्रेस, चकराया ट्रोल्स का सिर
कपिल शर्मा के समर्थक केआरके के इस ट्वीट के बाद से लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सर यह कुछ ज्यादा ही हो गया, लेकिन ठीक है। लिखने में क्या जाता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान ने अभी-अभी बजाई तो है आपकी। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि इस उम्र में भी कौन सा नशा करते हो। आपका दुख भी मैं समझता हूं। अगर, लाइमलाइट में बने रहना है तो शाहरुख या फिर किसी भी दूसरे फेमस व्यक्ति को जाकर कुछ भी बोल देना चाहिए।
Mrs Chatterjee Vs Norway BO Collection: 'मिसेज चटर्जी' के कलेक्शन में आया उछाल, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़