अभिनेत्री काजल अग्रवाल की बहन निशा उन्हें बहुत याद कर रही हैं, ये हम नहीं कह रहे हैं, ये निशा का इंस्टाग्रां अकाउंट कह रहा है। निशा अग्रवाल ने हाल ही में दोनों की दो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें एक फोटो काजल की रियल वेडिंग की है तो दूसरी रील वेडिंग (Reel Wedding) की।
पहली फोटो में निशा और काजल एक झूले पर बैठी नजर आ रही हैं, जो हाल ही में हुए शादी समारोह की है। काजल इस तस्वीर में लाल रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और बाल उन्होंने पीछे करके बांध रखे हैं जबकि निशा ठीक उनके पीछे खड़ी दिखाई दे रही हैं।
पहली फोटो में निशा और काजल एक झूले पर बैठी नजर आ रही हैं, जो हाल ही में हुए शादी समारोह की है। काजल इस तस्वीर में लाल रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और बाल उन्होंने पीछे करके बांध रखे हैं जबकि निशा ठीक उनके पीछे खड़ी दिखाई दे रही हैं।