पिछले कुछ वक्त में सिनेमा जगत से कई खुशखबरियां सामने आई हैं। एक तरफ जहां कई सितारों के घर किलकारियां गूंजी तो कई अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज फैंस के साथ साझा की। इसके साथ ही कई सितारों ने शादी की खबर भी अपने फैंस के साथ साझा की। इस लिस्ट में एक नाम अभिनेत्री काजल अग्रवाल का भी शामिल हैं, जो जल्दी ही बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इस बीच काजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी सगाई की अंगूठी दिखाती नजर आ रही हैं।