विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज 'जुबली' का ट्रेलर जारी हो गया है। अमेजन प्राइम की इस सीरीज में अदिति राव हैदरी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं। उनके अलावा प्रसेनजीत चटर्जी, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। 'जुबली' आजादी के तुरंत बाद के फिल्म उद्योग का मंजर पेश करती है।
ट्रेलर की शुरुआत एक खौफनाक सीन से होती है, जिसमें एक शख्स दूसरे का मर्डर करता नजर आ रहा है। बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'कुछ लोगों में कमाल की बात होती है। अगर कोई उन्हें उनके हक की जगह न दे तो वे छीनकर अपनी जगह बना लेते हैं।' इसके बाद आजादी के बाद का मुंबई शहर नजर आता है। शहर में स्थित रॉय टॉकीज और इसके उभरते सितारे मदन कुमार का जिक्र होता है।