विज्ञापन

Wamiqa Gabbi: वजन घटाते ही लगी वामिका गब्बी की लॉटरी, इस सीरीज में मिला लीड रोल का मौका

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: निधि पाल Updated Sat, 10 Jun 2023 09:10 AM IST
Jubilee Actress Wamiqa Gabbi got lead role in vishal bhardwaj charlie chopra and mystery of solang valley
1 of 3
अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'जुबली' की सबसे बड़ी खसियत यह है कि सीरीज के सभी कलाकारों की कस्टिंग बहुत ही ठोंक बजाकर की गई थी। परफॉर्मेंस के मामले में कोई भी कलाकार किसी से कम नहीं दिखता है। सबने पूरी ईमानदारी के साथ अपने चरित्र को निभाया है। इस सीरीज में वामिका गब्बी को नीलोफर कुरैशी  की भूमिका निभाने के लिए अपना वजन बढ़ाना पड़ा था, क्योंकि 40 और 50  दशक की अभिनेत्रियां थोड़ी हेल्दी होती थी। इस सीरीज की शूटिंग खत्म करने के बाद वामिका गब्बी ने अपना वजन कम करना शुरू किया और 'जुबली' के प्रमोशन के दौरान तक उन्होंने अपना वजन काफी कम कर लिया, जिसकी वजह से उन्हें एक वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला जिसमे वह टाइटल भूमिका निभा रही हैं। 
Jubilee Actress Wamiqa Gabbi got lead role in vishal bhardwaj charlie chopra and mystery of solang valley
2 of 3
विज्ञापन
अभिनेत्री वामिका गब्बी कहती हैं, 'मेरे लिए वजन बढ़ाना बहुत आसान था। जब मैं पंजाब से पंजाबी फिल्मों की शूटिंग करके मुंबई आई, तो उस समय मेरा वजन बहुत कम था। 'जुबली' की कहानी 40 और 50 के दशक की थी, तो मुझे उस हिसाब से अपना वजन बढ़ाना पड़ा। लेकिन जब वजन कम करने की बारी आई तो मेरे लिए बहुत चुनौती थी क्योंकि मैं भूखे नहीं रह सकती थी। जैसा कि आमतौर पर लोग वजन कम करने के लिए सब कुछ खाना छोड़ देते हैं। यह मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था, पर मुझे इतनी अच्छी फिटनेस की टीम मिल गई कि खाने पीने पर ज्यादा पाबंदी नहीं थी। जो मन में आता था सब खाती पीती थी।' 
 
विज्ञापन
Jubilee Actress Wamiqa Gabbi got lead role in vishal bhardwaj charlie chopra and mystery of solang valley
3 of 3
इन दिनों अभिनेत्री वामिका गब्बी, विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा  एंड मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली' में काम कर रही हैं। इस सीरीज के एक शेड्यूल की शूटिंग मनाली में हो चुकी है और इन दिनों इस सीरीज की शूटिंग मुंबई में चल रही हैं। विशाल भारद्वाज के साथ काम करके उत्साहित वामिका गब्बी कहती हैं, 'विशाल सर के साथ यह मेरा चौथा प्रोजेक्ट है। इससे पहले मैं उनके साथ फिल्म 'खुफिया' में काम कर चुकी हूं जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में तब्बू के साथ काम करने का बहुत ही शानदार अनुभव रहा है। मैंने विशाल भारद्वाज सर के साथ एक और सीरीज 'मॉर्डन लव मुंबई' में काम किया था, इस सीरीज के एक कहानी 'मुंबई ड्रैगन' का निर्देशन विशाल सर ने किया था। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा विशाल सर के साथ एक 30 मिनट की शार्ट फिल्म 'फुरसत' की थी, जो एप्पल टीवी पर रिलीज हुई थी। विशाल सर के साथ काम करने का हमेशा से ही शानदार अनुभव रहा है। 

वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा  एंड मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली' अगाथा क्रिस्टी के नॉवल 'द सित्ताफोर्ड वैली' पर आधारित है। इस सीरीज में वामिका गब्बी, 'चार्ली चोपड़ा की टाइटल भूमिका निभा रही हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव के लिए बनाई जा रही हैं। वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा  एंड मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली' के बारे में वामिका गब्बी कहती हैं, 'चार्ली चोपड़ा एक डिटेक्टिव है, जुबली के बाद इस सीरीज में एक बार फिर चौनौतीपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिला है। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक, नीना गुप्ता मैम जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम करने का मौका मिलना ही मेरे लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है।       
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें