{"_id":"647de5669c501c91030f3bd2","slug":"jogira-sara-ra-ra-actor-nawazuddin-siddiqui-revealed-shocking-facts-about-his-struggling-days-know-details-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: नवाज को नहीं थी लीड एक्टर्स के साथ खाना खाने की इजाजत? संघर्ष के दिनों पर एक्टर का खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: नवाज को नहीं थी लीड एक्टर्स के साथ खाना खाने की इजाजत? संघर्ष के दिनों पर एक्टर का खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 05 Jun 2023 07:19 PM IST
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एक्टर्स में शुमार हैं। अपने अभिनय के बूते दर्शकों के बीच उन्होंने खास जगह बनाई है। नवाजुद्दीन ने तमाम फिल्मों में कई अलग-अलग रोल अदा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हालांकि, नवाज ने तमाम संघर्षों से गुजरते हुए आज यह मुकाम पाया है। आज भी अपने मुश्किल भरे दिनों की यादें एक्टर को याद हैं।
2 of 5
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
नवाज कई बार अपने संघर्ष के दिनों पर बात कर चुके हैं। एक बार फिर वह अपने मुश्किलों भरे दिन याद करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई हैरान करने वाली बातों का खुलासा किया। एक्टर ने वह वक्त याद किया जब उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने हजारों बार ऐसी परिस्थितियों का सामना किया। वह शूटिंग सेट पर स्पॉट बॉय से पानी मांगते थे और उनकी बात को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया जाता था।
Rupali Ganguli: टीवी की 'अनुपमा' के पति ने एक्ट्रेस की तारीफ में पढ़े कसीदे, पुरानी तस्वीर पोस्ट कर कही यह बात
विज्ञापन
3 of 5
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'इंडस्ट्री में कई प्रोडक्शंस खाने के टाइम कलाकारों और क्रू को अलग करते हैं। जूनियर आर्टिस्ट्स अलग खाते हैं, सपोर्टिंग आर्टिस्ट का अपना स्पेस होता है और मेन लीड स्टार्स भी अलग खाते हैं।' नवाज ने आगे कहा, 'कुछ प्रोडक्शंस में सभी लोग एक साथ खाना खाते हैं। इस मामले में मुझे यश राज फिल्म्स को भी क्रेडिट देना होगा।'
Siddharth: ट्विटर छोड़ने पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, अभिनेता ने बताया आखिर क्यों प्लेटफॉर्म को कहा अलविदा
4 of 5
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
एक्टर ने आगे कहा, 'तमाम प्रोडक्शन हाउस स्टार्स के बीच फासला बनाते हैं। मैं अक्सर वहां खाने की कोशिश करता था, जहां मुख्य लीड एक्टर्स खाना खा रहे होते थे, लेकिन मुझे वहां से कॉलर पकड़कर खींच लिया जाता था। मैं भी ईगो वाला था और मुझे गुस्सा आता। मुझे हमेशा यही लगा कि अभिनेताओं को सम्मान दिया जाना चाहिए।' बता दें कि बीते दिनों नवाजुद्दीन की 'जोगारी सारा रारा' रिलीज हुई। एक्टर इन दिनों अपने काम के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। पत्नी आलिया से उनकी कानूनी लड़ाई अब किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में उनकी पत्नी आलिया के इंस्टाग्राम अकाउंट ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
Kangna Ranaut: ट्रेडिशनल हेडपीस को 'ताज' कहा तो भड़कीं कंगना, बोलीं- इन्हें अपनी विरासत के बारे में नहीं पता
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
नवाजुद्दीन से आलिया का अभी तलाक नहीं हुआ है, लेकिन एक्टर की पत्नी की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री हो गई है! आलिया ने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री मैन के साथ फोटो शेयर कर लिखा है, 'मैंने जिस रिश्ते को संजोया है, उससे बाहर निकलने में 19 साल से ज्यादा का समय लगा है। लेकिन मेरे जीवन में, मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं, वे हमेशा थे और रहेंगे। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जो दोस्ती से भी बड़े होते हैं और ये रिश्ता वही रिश्ता है और मैं उससे बहुत खुश हूं, इसलिए अपनी खुशी आप सबके साथ बांटी। क्या मुझे खुश रहने का अधिकार नहीं है?'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।