इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। वह आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ फिल्म जी ले जरा में नजर आने वाली हैं। फिल्म की घोषणा होने के बाद से कलाकारों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म की निर्माता जोया अख्तर हैं। जोया की फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था, जिसके बाद से दर्शकों को उनकी अगली रोड ट्रिप फिल्म का बेसर्बी से इंतजार है।
फिल्म की तैयारियां हो चुकी हैं शुरू
जोया इस फिल्म के लिए रीमा कागती के साथ मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने रीमा के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार किया है और इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं। फिल्म की घोषणा होने के बाद से तीनों लीड एक्ट्रेस काफी व्यस्त चल रही हैं। तीनों ही एक्ट्रेस का शेड्यूल मैच नहीं होने के कारण शूटिंग में देरी हो गई थी। हालांकि अब जाकर इसको लेकर काम शुरू हो रहा है। वहीं, अब फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है।
कैमियो करते नजर आ सकते हैं शाहरुख
जी ले जरा में लीड रोल निभाने वाली तीनों एक्ट्रेस के लाखों दीवाने हैं, जिसको लेकर फैंस पहले से ही काफी उत्साहित है। प्रियंका, आलिया और कटरीना पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाली हैं। वहीं, अब बताया जा रहा है कि तीनों एक्ट्रेस के अलावा शाहरुख खान भी फिल्म में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जी ले जरा में शाहरुख खान कैमियो करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस किरदार को लेकर निर्माता ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है।
Maidaan Teaser: इस दिन रिलीज होगा मैदान का टीजर, अजय देवगन की फिल्म भोला से है खास कनेक्शन
शाहरुख खान तीनों एक्ट्रेस कर चुकी हैं काम
आपको बता दें कि तीनों ही फेमस एक्ट्रेस बादशाह खान के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आलिया भट्ट ने शाहरुख खान के साथ डियर जिंदगी की थी, तो वहीं कटरीना ने जब तक हैं जान, जीरो जैसी फिल्में की हैं। प्रियंका चोपड़ा भी उनके साथ फिल्म डॉन, डॉन 2 में नजर आ चुकी हैं। हालांकि इन दोनों फिल्मों के बाद शाहरुख और प्रियंका ने कोई भी फिल्म लंबे वक्त तक साथ नहीं की थी। एक लंबे वक्त के बाद शाहरुख प्रियंका की किसी फिल्म में नजर आएंगे।
The Big Bang Theory: बड़ी गंदी जुबान है इनको पागलखाने भेज देना चाहिए.., जया बच्चन ने कुणाल नायर को जमकर लताड़ा