इन दिनों बाबा महाकाल के दरबार में सितारों का दर्शन करने का सिलसिला जारी है। सितारे समेत राजनेता भी बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। हाल ही में हिंदी सिनेमा का बेहतरीन अदाकारा और राजनेता जयाप्रदा उज्जैन पहुंचीं और उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। जयाप्रदा ने गर्भगृह में बाबा का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह हरसिद्धि मंदिर में माता के दर्शन करने भी पहुंचीं।
गर्भग्रह में की पूजा
रविवार की दोपहर में अभिनेत्री जयाप्रदा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचीं। यहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और ध्यान लगाया। जयाप्रदा नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप करती हुई भी नजर आईं। गर्भग्रह में रुद्राभिषेक पूजन पंडित यश गुरु द्वारा संपन्न करवाया गया। इसके बाद जयाप्रदा नंदी हॉल में पहुंचीं, जहां श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से जयाप्रदा का सम्मान किया।
इसे भी पढ़ें- DeepVeer Wedding: तलाक की अफवाहों के बीच वायरल हुआ दीपिका-रणवीर का एक और वीडियो, फैंस ने ली राहत की सांस
नंदी के कान में कही मनोकामना
बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद जयाप्रदा नंदी के दर्शन करने भी पहुंचीं। वहां उनके उनके कान में अपनी मनोकामना भी कही। उनके दर्शन के बाद अभिनेत्री हरिसिद्धि शक्तिपीठ में दर्शन करने भी पहुंचीं। यहां उन्होंने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं धन्य हूं कि माता ने मुझे यहां बुलाया जिससे मैं यह पूजा अर्चना कर सकी।
पीएम की तारीफ की
भगवान महाकाल के दर्शन पूजन के बाद अभिनेत्री मीडिया से रूबरू हुईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी में आकर खुद को धन्य मानती हूं। भगवान महाकाल के भव्य मंदिर में आकर दर्शन करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। जयाप्रदा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण में निर्मित कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को यहां की जानकारी मिल सकेगी।