बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर राज्यसभा में दिए बयान के बाद से जया बच्चन चर्चा में हैं। रवि किशन ने ड्रग्स कनेक्शन का मुद्दा संसद में उठाया था जिसके बाद जया बच्चन ने बगैर नाम लिए कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। जया बच्चन के बयान के बाद बॉलीवुड में जहां एक पक्ष ने उनका समर्थन किया तो दूसरे पक्ष ने विरोध किया। जया बच्चन अब फिल्मों में कम दिखती हैं और राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म 'महानगर' से सिनेमा जगत में कदम रखा था। यह फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी। उस वक्त उनकी उम्र 15 साल थी। तब से लेकर अब तक जया बच्चन सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं। चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कुछ खास बातें..