{"_id":"64731c66556095db8005a6fc","slug":"jawan-film-shahrukh-khan-allu-arjun-cameo-role-replaced-by-sanjay-dutt-know-the-details-here-2023-05-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jawan: जवान में नहीं होगा अल्लू अर्जुन का कैमियो! अब 'पुष्पा' की जगह यह सुपरस्टार किंग खान के साथ आएगा नजर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jawan: जवान में नहीं होगा अल्लू अर्जुन का कैमियो! अब 'पुष्पा' की जगह यह सुपरस्टार किंग खान के साथ आएगा नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Sun, 28 May 2023 02:49 PM IST
इन दिनों हर तरफ शाहरुख ही शाहरुख छाए हुए हैं। कभी वह समीर वानखेड़े केस को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर। बीते दिनों उनकी फिल्म पठान रिलीज हुई थी, इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से प्यार मिला था। पठान ने जबरदस्त कलेक्शन भी किया था। अब अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों खबर थी कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन कैमियो रोल निभाने जा रहे हैं, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
2 of 5
अल्लू अर्जुन
- फोटो : social media
विज्ञापन
पिछले काफी लंबे समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन शाहरुख खान स्टारर एटली की अगली फिल्म जवान में एक स्पेशल कैमियो रोल करते नजर आएंगे। हालांकि ताजा खबरों के अनुसार इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के कैमियो करने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि फिल्म निर्माताओं ने उसे कभी भी कैमियो के लिए संपर्क ही नहीं किया है।
अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन नहीं बल्कि संजय दत्त का कैमियो हो सकता है। खबरों के अनुसार इस फिल्म में अभी तक सिर्फ एक ही कैमियो रोल चर्चा में है और वह संजय दत्त का है। जवान फिल्म सिर्फ अपनी कास्टिंग के कारण ही इतनी सुर्खियां बटोर चुकी है कि इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
4 of 5
Shahrukh Khan
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एटली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान एकदम अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। अभी तक फैंस ने शाहरुख को एक्शन करते हुए भी देख लिया है, लेकिन अब जवान में वह एकदम जुदा अंदाज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार ये सभी सितारे साथ नजर आने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
shahrukh khan
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में कैमियो रोल करते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास डंकी है वहीं किंग खान पठान वर्सेज टाइगर में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में भी शाहरुख के साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।