महाराष्ट्र की सियासत में काफी उठापटक चल रही है। कांग्रेस, बीजेपी और एनसीपी के बीच घमासान मचा हुआ है। राजनैतिक गलियारों के मौजूदा हालातों को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी अजब- गजब प्रतिक्रियाए देखने को मिल रही हैं। हर कोई व्यक्ति अपने ढंग से अपनी बात रख रहा है। इस मामले में भला बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है। बॉलीवुड से भी शनिवार को हुई राजनीतिक उठापटक के बाद से ही लगातार ट्वीट्स का सिलसिला जारी है। बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने भी इसे लेकर नेताओं पर तंज कसा है।