जून की 14 तारीख को जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर आत्महत्या की, उसके बाद से ही इंडस्ट्री में मौजूद सभी अभिनेताओं के बच्चे जनता के निशाने पर आ गए। इनके इंडस्ट्री में काम करने और उनकी फिल्मों का विरोध होने लगा। सिर्फ लोगों की तरफ से ही नहीं, बल्कि कुछ कलाकारों की तरफ से भी इन स्टार किड्स को विरोधाभास सहना पड़ा।