इन दिनों कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है। इस खतरनाक वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू लगाने को कहा। इसके जरिए उन्होंने देश की जनता से घर से ना निकलने की अपील की। इतना की नहीं पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील में ये भी कहा कि सभी लोग अपने घर में रहकर कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने वालों को शाम पांच बजे तालियां और थालियां बजाकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाएं।