सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म जेलर से दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी उनके साथ एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बता दें कि जैकी दादा फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रॉड्यूसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी।
रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म जेलर में जैकी श्रॉफ को देखा जा सकेगा। फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं, जबकि फिल्म को सन पिक्चर्स प्रॉड्यूस कर रहे हैं। प्रॉड्यूसर्स की टीम ने जेलर के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जेलर के सेट से जैकी श्रॉफ का पहला लुक। जैकी का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दिग्गज स्टार के फैन उन्हें रजनीकांत के साथ देखने के लिए बेताब हैं।
इस फिल्म में रजनीकांत और जैकी श्रॉफ के साथ-साथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार के अलावा मोहनलाल भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे। रजनीकांत अपने फैंस के लिए भगवान से कम नहीं हैं। उनकी फिल्में बड़ी हिट होती हैं। इस बार उन्हें सुपरस्टार जैकी दादा का भी साथ मिलने जा रहा है, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसी के साथ फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर तम्मन्ना भाटिया का किरदार भी रोचक है।
यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ की ऐसी हरकत, बोलीं- दिमाग खराब...