अभिनय की दुनिया में कब कौन किस किरदार में दर्शकों को भा जाए इसका अंदाजा खुद उस अभिनेता को भी नहीं होता। लेकिन कभी कभी इतिहास रचने वालों का इतिहास ही उनके अतीत को धुंधला कर देता है। ऐसे ना जानें कितने ही ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर एक खास किरदार के लिए जगह बनाई और दुनिया से विदा लेने के बाद भी उनकी छाप रह गई। उन्हीं में से एक हैं जगदीश राज खुराना, जिनके बारे में आज कम ही लोग जानते हैं।