हिंदी सिनेमा ने आठ जुलाई को अपना एक और सितारा खो दिया। बीती आठ जुलाई को बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और अभिनेता जगदीप ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जगदीप के निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल है। हर किसी ने उन्हें अलग- अलग अंदाज में अंतिम विदाई दी। वहीं जगदीप के बेटे और अभिनेता जावेद जाफरी ने अपने फैंस से खास अपील की है।
जगदीप को मुंबई के बाईकुला के पास मौजूद एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस मौके पर उनके परिवार के करीबी लोगों के अलावा बॉलीवुड के कुछ सितारे भी मौजूद थे। पिता के निधन के बाद जावेद जाफरी ने मीडिया से भी बात की और जगदीप से जुड़ी कुछ खास यादों को याद किया। इतना ही नहीं जावेद जाफरी ने मीडिया के सभी लोगों का धन्यवाद भी किया है।
जावेद जाफरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'बहुत से लोगों ने हमें संदेश भेजे हैं लेकिन हम हर एक व्यक्ति को जवाब नहीं दे सकते। जो भी यह देख रहे हैं, हम आपके प्यार और दुआओं के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं। हमारे पिता ने फिल्म जगत में 70 साल गुजारे। उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला। जैसा कि हम देख सकते हैं कि वह प्यार आज नजर भी आ रहा है।'
जावेद जाफरी ने अपने फैंस और शुभचिंतकों से पिता जगदीप को अपनी दुआओं में याद रखने की गुजारिश की। जावेद ने कहा, 'हमारे पिता ने फिल्म इंडस्ट्री को अपने 70 साल दिए। कृपया करके अगर आप उनके लिए छोटी सी प्रार्थना कर सकें तो वह हमारे लिए बहुत होगा।' आपको बता दें कि जगदीप बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से थे। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता था।