साल 2009 मेें फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। सलमान खान के साथ जैकलीन ने 'किक' और 'रेस 3' जैसी ब्लॉकबास्टर फिल्में भी दी हैं। यहां तक की उन्होंने सलमान खान ही हीरोइन तक कहा जाता है। लेकिन अब उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर कहीं ओर जाने का फैसला कर लिया है।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो जैकलीन फर्नांडीज जल्दी ही कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। बॉलीवुड और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का काफी पुराना रिश्ता रहा है। जूही चावला से लेकर दीपिका पादुकोण तक,कई हीरइनों बॉलीवुड के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख कर चुकी हैं।
बात करें जैकलीन फर्नांडीज की कन्नड फिल्म की तो वह कन्नड एक्टर निखिल कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सेठारामा कल्याण' में आइटम नंबर करती नजर आएंगी। फिलहाल इस आइटम नंबर की शूटिंग चल रही है। गाने में वह निखिल के साथ ठूमके लगाती दिखाई देंगी। फिलहाल इसको लेकर जैकलीन फर्नांडीज ने खुद कोई खुलासा नहीं किया है।
बात करें जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म रेस 3 की तो इसमें उनके अलावा सलमान खान, बॉबी देओल, डेजी शाह, अनिल कपूर, बॉबी देओल और साकिब सलीम लीड रोल में थे। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। यह फिल्म 'रेस' सीरीज की तीसरी फिल्म हैं।