{"_id":"6482c4e3826a6551250c17ce","slug":"jackie-shroff-reveals-he-was-given-a-private-toilet-in-his-chawl-after-making-it-in-the-bollywood-movies-2023-06-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jackie Shroff: चॉल में रहने के बावजूद भी जैकी श्रॉफ को मिली थी यह बड़ी सुविधा, अभिनेता ने अब जाकर किया खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jackie Shroff: चॉल में रहने के बावजूद भी जैकी श्रॉफ को मिली थी यह बड़ी सुविधा, अभिनेता ने अब जाकर किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 09 Jun 2023 11:53 AM IST
बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी जिंदादिली और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। जैकी के ऊंचे स्टारडम के बावजूद वह अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेते हैं। अभिनेता की सादगी इस हद तक कायम है कि जैकी मीडिया में ही अक्सर सबसे घुलते मिलते ही नजर आते हैं। अब अभिनेता ने अपने संघर्षों के याद कर बताया कि इंडस्ट्री में मेहनत करते वक्त उन्हें चॉल में रहना पड़ा था।
2 of 5
जैकी श्रॉफ
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने भाई और माता-पिता को खोने के बाद पीछे मुड़कर देखा और वह अभी भी इस आघात के साथ जी रहे हैं। मुंबई की उस चॉल से बाहर निकलने से पहले ही जैकी श्रॉफ एक स्थापित स्टार बन गए थे। अब हाल ही में, अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपने संघर्षों का खुलासा किया और अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए उन्हें जी तोड़ मेहनत करनी पड़ी थी।
जैकी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह 33 साल तक चॉल में रहे, यही वजह है कि उनकी भाषा और बोली अभी भी उस हिस्से में इतनी गहरी है, लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों के दौरान, जब वह फिल्मों में काम करने के बावजूद चॉल में रह रहे थे, तो उन्हें उनके पड़ोसियों ने उन्हें कुछ खास सेवाएं दी थी और उन्हें एक अलग से टॉयलेट भी दिया गया था।
जैकी ने कहा, ‘सात घरों में तीन टॉयलेट थे और घर में 30 से ज्यादा लोग रहते थे। सुबह टॉयलेट के लिए लाइन लग जाती थी, लेकिन मुझे शूटिंग के लिए भागना पड़ता था। आगे चलकर जब मेरी फिल्में हिट हुईं तो उन्होंने मुझे एक अपना टॉयलेट दिया। मैंने उनसे कहा कि 34 लोगों के साथ उनके लिए यह मुश्किल हो जाएगा। जब मैं घर पर नहीं रहता था तो टॉयलेट को बंद करके रखते थे। सुबह लोग इसे इस्तेमाल करने की इजाजत मांगते थे तो मेरे दोस्त उन्हें मना कर देते थे।’
पिछले दिनों अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने भाई और माता-पिता को खोने के बाद पीछे मुड़कर देखा और वह अभी भी इस आघात के साथ जी रहे हैं। जैकी ने अपने किशोर बड़े भाई को अपनी आंखों के सामने डूबते हुए देखा, जो एक दोस्त को बचाने की कोशिश कर रहे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।