यशराज फिल्म्स ने इस साल दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली अपनी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर की टीजर सोमवार को जारी कर दिया। इस टीजर में दर्शकों को टाइगर और ऋतिक का दमदार एक्शन देखने को मिला, जिसके बाद अब ये उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी सुपरहिट हो सकती है। इस टीजर के बाद टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ का रिएक्शन आया है।
ट्विटर पर जैकी श्रॉफ ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे वो पल याद है जब ऋतिक, फिल्म किंग अंकल के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में थे। उस समय टाइगर काफी छोटे थे।'
जैकी श्रॉफ ने आगे लिखा, 'मुझे अभी भी याद है किस तरह से ऋतिक मेरे बेटे की देखभाल करते थे। अब इस फिल्म में दोनों का सामना देखने को मिलेगा। टाइगर का सामना फिल्म में उस एक्टर से है जिसे वे काफी पसंद करता है।'
बता दें कि ये किस्सा राकेश रोशन की फिल्म किंग अंकल की शूटिंग के दौरान का है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ हीरो थे और ऋतिक फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रहे थे। उस वक्त टाइगर श्रॉफ की उम्र केवल 3 साल थी।
ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता राकेश रोशन की फिल्मों को असिस्ट करके की थी। उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है भी ऋतिक असिस्ट करने वाले थे। इस फिल्म में राकेश, शाहरुख खान को कास्ट करने वाले थे, लेकिन शाहरुख ने सलाह दी कि ये फिल्म ऋतिक को करनी चाहिए, जिसके बाद उन्होंने ये फिल्म की।