पुलवामा हमले के बाद पूरे देशभर में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं इस दौरान कई सेलिब्रिटीज को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया। अब इस मामले में एक्टर जावेद जाफरी का नाम सामने आया है। आलोचनाओं के बाद जावेद जाफरी को पुलवामा हमले पर दिए गए बयान पर माफी मांगनी पड़ी है।
जावेद जाफरी ने कहा कि 'अगर मेरी राय दूसरे लोगों से अलग है तो फिर इसका मतलब ये नहीं है कि मैं राष्ट्र विरोधी हूं। यह कहना बिल्कुल भी गलत है। निश्चित रूप से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र इस तरह से काम नहीं कर सकता। ये चंद लोग अपनी राय दूसरों पर थोप रहे हैं। अलग राय रखने वालों को दबा रहे हैं। उनकी संख्या कम है लेकिन ये सबसे ज्यादा शोर कर रहे हैं।'
इससे पहले पुलवामा हमले के तुरंत बात जावेद जाफरी ने कहा कि 'वे खुद को 'जैश-ए-मोहम्मद' कहते हैं। पैगंबर के नाम के पीछे छिपना शर्मनाक है। इस्लाम के नाम पर इस तरह के जघन्य, अमानवीय और कायराना हरकतें की जा रही हैं। उन सभी धार्मिक संगठनों और सरकारों पर शर्म आती है जो अब भी चुप्पी साधे हुए हैं।'
जावेद जाफरी के इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना की गई। जिसकेे बाद उन्होंने ट्वीट किया कि जो भी मेरे ट्वीट से आहत हुए हैं मैं उनसे माफी मांगता हूं। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मेरे शब्दों का चयन ठीक नहीं था। मुझे जज करने से पहले मेरे पहले के ट्वीट्स को पढ़ लें।'
जावेद जाफरी से पूछा गया कि क्या वो अपनी राय को लेकर डरे हुए हैं तो उन्होंने कहा कि 'दरअसल जो लोग डरा रहे हैं वो खुद डरे हुए हैं। मैं लोकतंत्र में भरोसा करता हूं।' बता दें कि जावेद जाफरी सोशल मीडिया पर लगातार सामाजिक मुद्दों पर ट्वीट करते रहते हैं।