मुंबई में अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ने के बाद फैंटम फिल्मस प्रोडक्शन हाउस सुर्खियों में हैं। 'फैंटम फिल्म्स' की शुरुआत साल 2011 में हुई। उस वक्त विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना ने एक साथ काम करने का फैसला किया था। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'लुटेरा' थी जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में थे। इस प्रोडक्शन के बैनर तले अनुराग कश्यप ने सुपरहिट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', विक्रमादित्य मोटवानी ने 'लुटेरा', ' विकास बहल ने 'क्वीन' और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने 'ट्रैप्ड' बनाई है।
ये है अनुराग कश्यप और मधु मंटेना की कंपनी "फैंटम" का पूरा लेखा जोखा, तापसी पन्नू पर भी इनकम टैक्स का शिकंजा
ये है अनुराग कश्यप और मधु मंटेना की कंपनी "फैंटम" का पूरा लेखा जोखा, तापसी पन्नू पर भी इनकम टैक्स का शिकंजा