IMDb (Internet Movie Database) ने इंडियन स्ट्रीमिंग फिल्मों और वेब सीरीज को आधार मानकर साल 2020 की 10 ब्रेकआउट सितारों के नाम की लिस्ट (IMDb 2020 Top 10 Breakout Stars list) जारी कर दी है। इस लिस्ट में उन सितारों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म या फिर वेब सीरीज के जरिए धूम मचा दी।