{"_id":"647216740c24415e7b0e5f8d","slug":"iifa-rocks-2023-gangubai-kathiawadi-winning-in-three-technical-categories-bhool-bhulaiyaa-2-bags-two-2023-05-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IIFA Rocks 2023: गंगूबाई काठियावाड़ी की झोली में आए तीन अवॉर्ड, भूल भुलैया 2 समेत इन फिल्मों को भी मिला सम्मान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
IIFA Rocks 2023: गंगूबाई काठियावाड़ी की झोली में आए तीन अवॉर्ड, भूल भुलैया 2 समेत इन फिल्मों को भी मिला सम्मान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sat, 27 May 2023 08:10 PM IST
अबू धाबी में दो दिवसीय 'आईफा अवॉर्ड्स 2023' का आगाज हो चुका है। 'आईफा राक्स 2023' के ग्रीन कार्पेट पर कई सितारों ने अपने फैशन का जलवा बिखेरा, जिनकी तस्वीरें और वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 'आईफा रॉक्स समारोह' की मेजबानी एक्टर राजकुमार राव और फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने मिलकर की। इस दौरान टेक्निकल कैटेगरी सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग और एडिटिंग के तहत विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने तीन श्रेणियों में अवॉर्ड अपने नाम किया।
2 of 5
गंगूबाई काठियावाड़ी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ ने अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड हासिल किया। फिल्म को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और डायलॉग के लिए भी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
3 of 5
भूल भुलैया 2
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉस्को मार्टिस और सीजर गोंसाल्विस ने कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' के टाइटल ट्रैक पर अपने काम के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता। अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ने बेस्ट साउंड डिजाइन में दूसरी जीत दर्ज की।
विक्रम वेधा-मोनिका ओ माई डार्लिंग
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' और वासन बाला की 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट साउंड मिक्सिंग का पुरस्कार मिला। अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर 'दृश्यम 2' ने बेस्ट संपादन के लिए ट्रॉफी जीती, जबकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक्शन एडवेंचर 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा' को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का विजेता घोषित किया गया।
यस आइलैंड में आयोजित इस कार्यक्रम में सुनिधि चौहान, सुखबीर सिंह, पलक मुच्छल, अमित त्रिवेदी, बादशाह, जैकलीन फर्नांडीज, रकुल प्रीत सिंह, और यूलिया वंतूर जैसे कलाकारों ने परफॉर्म किया। सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेता-मॉडल नोरा फतेही डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शो स्टॉपर बने। अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल शनिवार रात होने वाले मुख्य आईफा अवॉर्ड्स समारोह को होस्ट करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।