{"_id":"6477980c888b3557c00674b3","slug":"hrithik-roshan-sussanne-to-aamir-khan-kiran-rao-these-celebs-seen-as-friends-even-after-breakup-and-divorce-2023-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood Celebs: ब्रेकअप-तलाक से नहीं टूटी इन सितारों की दोस्ती? एक्स के साथ होती है खूब मस्ती","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood Celebs: ब्रेकअप-तलाक से नहीं टूटी इन सितारों की दोस्ती? एक्स के साथ होती है खूब मस्ती
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 04 Jun 2023 12:59 AM IST
फिल्मी दुनिया में कई सितारे ऐसे हैं जो अपने अभिनय और लुक के अलावा अपने रिलेशनशिप की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं। बॉलीवुड में दो स्टार्स का एक-दूसरे के प्यार में पड़ना कोई नई बात नहीं है। मगर, बहुत कम ही कपल्स के प्यार को मुकाम मिल पाता है। अफेयर के बाद इनके ब्रेकअप की खबरें मीडिया की खबरों में रहती हैं। एक तरफ कुछ सितारे ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे का नाम तक लेना पसंद नहीं करते, वहीं इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो अफेयर में रहे, फिर ब्रेकअप के दर्द से गुजरे...लेकिन इनकी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा। कुछ तो शादीशुदा जिंदगी टूटने के बाद भी एक-दूजे के साथ टच में हैं। आइए जानते हैं...
2 of 6
मलाइका-अरबाज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने वर्ष 1998 में शादी रचाई। दोनों की गिनती बॉलीवुड के आदर्श कपल्स में हुआ करती थी। हालांकि, एक वक्त बाद इनके रिश्तों में दूरियां बढ़ीं और बात बढ़ते-बढ़ते तलाक तक आ पहुंची। वर्ष 2017 में अरबाज और मलाइका का तलाक हो गया। हालांकि, दोनों के बीच दोस्ती अभी भी कायम है। बेटे अरहान की परवरिश भी दोनों मिलकर कर रहे हैं।
विज्ञापन
3 of 6
ऋतिक रोशन-सुजैन
- फोटो : social media
ऋतिक रोशन ने 2000 में सुजैन खान के साथ शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं। लेकिन, आपसी अनबन के बाद वर्ष 2014 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों को अलग हुए कई वर्ष बीत गए हैं। तलाक के बाद ऋतिक रोशन की जिंदगी में इन दिनों सबा आजाद की एंट्री हो चुकी है। मगर, एक्स वाइफ सुजैन से उनकी दोस्ती बरकरार है। कई बार ऋतिक को अपने बच्चों और सुजैन के साथ वेकेशन पर साथ जाते देखा गया है।
4 of 6
आमिर खान और किरण राव
- फोटो : social media
विज्ञापन
आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण भी अब शादीशुदा जिंदगी में नहीं है। लेकिन, आज भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। तलाक का एलान करने के दौरान भी आमिर और किरण ने यह कहा था कि दोनों के बीच दोस्ती कायम रहेगी। बेटे आजाद की परवरिश भी दोनों साथ कर रहे हैं। तलाक के बाद किरण राव और आमिर खान को साथ छुट्टियां मनाने जाते भी कई बार देखा गया है।
Ali Abbas Zafar: अली अब्बास जफर ने की प्रियंका की तारीफ, इस हॉलीवुड एक्ट्रेस से कर डाली 'देसी गर्ल' की तुलना
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
अक्षय कुमार और रवीना टंडन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एक वक्त था जब अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरें जोरों पर हुआ करती थीं। दोनों एक-दूजे के लिए इतने सीरियस थे कि सगाई तक कर ली थी। हालांकि, इनकी शादी नहीं हो सकी और यह जोड़ी टूट गई, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती आज भी है। बीते दिनों खुद रवीना ने भी यह बात कही कि, 'अक्षय और मैं अभी भी दोस्त हैं। हर किसी के जीवन का एक सफर होता है। आपको उसका सम्मान करने और आगे बढ़ने की जरूरत है। मैं अक्षय के बारे में बहुत ज्यादा सोचती हूं। मुझे लगता है कि वह हमारी इंडस्ट्री के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक हैं।'
Deepika Padukone: दीपिका को क्यों आई रणबीर की याद, एक्टर के साथ शेयर किया दस साल पुराना वीडियो
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।