ऋतिक रोशन इन दिनों अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि अपने नए घर को खरीदने के लिए उन्होंने बड़ा निवेश किया है। ऋतिक रोशन के ये फ्लैट्स 14वें, 15वें और 16वें मंजिल पर स्थित हैं। सी फेसिंग बिल्डिंग में बने ये फ्लैट्स जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित हैं। ऋतिक जल्द ही परिवार के साथ यहां शिफ्ट हो सकते हैं। तो चलिए इसी कड़ी में उनके उस घर की तस्वीरें दिखाते हैं जहां वह अभी रह रहे हैं।