हिंदी दिवस को लेकर सभी लोगों को जागरुक करने का जिम्मा हमेशा से बॉलीवुड ने भी उठाया है। बॉलीवुड शुरुआत से ही अपने फिल्मों, उनके संवाद और गानों से लोगों को हिंदी के प्रति जागरुक कर रहे हैं। हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत 1953 से की गई थी। जिसके बाद से आज तक इसे मनाया जाता रहा है। वहीं हिंदी सिनेमा ने भी इसमें बड़ा योगदान दिया है। इस पैकेज में आपको बताते हैं 50 और 60 के दशक की फिल्मों के डायलॉग्स...