{"_id":"5b49d6114f1c1b40748b4943","slug":"himansh-kohli-defends-neha-kakkar-from-trollers","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया पर रोते हुए उड़ा नेहा कक्कड़ का मजाक, बॉयफ्रेंड ने संभाला मोर्चा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सोशल मीडिया पर रोते हुए उड़ा नेहा कक्कड़ का मजाक, बॉयफ्रेंड ने संभाला मोर्चा
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' सीजन 10 की जज बनी हुई हैं। उनके साथ इस शो में अनु मलिक और विशाल डडलानी भी जज की भूमिका में हैं। लेकिन नेहा कक्कड़ अपने इमोशनल रिएक्शन के की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की शिकार हो रही हैं।
2 of 4
Neha Kakkar and himansh kohli
नेहा कक्कड़ को हालांकि इस मुश्किल की घड़ी में अपने कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर हिमांश कोहली का साथ मिल गया है। नेहा को इस शो में अब तक कई बार इमोशनल होते हुए देखा गया है, जिसकी वजह से ट्रोलर उनके ऊपर जोक्स बनाने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Neha Kakkar and himansh kohli
इसके बाद हिमांश कोहली ने मोर्चा संभालते हुए नेहा के समर्थन में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है। हिमांश ने लिखा, 'मैं देख रहा हूं कि कई लोग नेहा को ट्रोल कर रहे हैं। अगर यह सिर्फ मजाक के लिए होता तो मैं कभी भी सार्वजनिक तौर पर ऐसा नहीं कहता। मुझे सबसे ज्यादा आपत्ति इस बात पर हो रही है कि लोग खुद एक अच्छे विषय का समर्थन नहीं करते...और अगर कोई करता है तो उसे रोकने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं।'
हिमांश ने आगे लिखा है, 'अगर यह ट्रोल सोचते हैं कि वह इन चुटकुलों के पीछे अपने अमानवीय व्यवहार को दबा देंगे तो वह गलत हैं। वह (नेहा) जो भी आज है उस जगह तक पहुंचने के लिए उसने बहुत मेहनत की है और उसे बनाए रखने के लिए आज भी कर रही है। नेहू, अपने अंदर के बेहतरीन इंसान को ऐसी किसी चीज से प्रभावित मत होने देना। तुम्हारी सफलता, तुम्हारा प्यार इन जोकरों से ज्यादा बड़ा है।'
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।