नाम भले ही किसी का कितना भी अच्छा हो लेकिन घर- परिवार के लोग हर किसी को एक अलगनाम से पुकारते हैं। किसी को रीना, किसी को रिंकी, तो किसी को चिंटू और चिंकी। क्या आप जानते हैं कि खूबसूरत नाम वाले हमारे पसंदीदा सेलिब्रिटीज का हाल भी कुछ ऐसा ही है। बॉलीवुड में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जिनका नाम बेहद खूबसूरत है। लेकिन इनके घर वाले और करीबी दोस्त इन्हें एक अलग ही नाम से पुकारते हैं जो काफी फनी भी होते हैं। इस पैकेज में हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स के इन्हीं कुछ फनी निक नेम्स से रूबरू करवाते हैं।