बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिशा सालियान की मौत की सीबीआई जांच मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। दिशा बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्वा मैनेजर थीं। उनका अभिनेता की मौत से ठीक एक हफ्ते पहले निधन हो गया था। जिसके बाद से कुछ लोग दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक-दूसरे से जोड़कर देख रहे हैं।