भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने साल 2020 के पहले दिन एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर ली । हार्दिक और नताशा साथ में नया साल मना रहे हैं । दोनों याच पर थे। यहीं समुद्र के बीचों-बीच हार्दिक ने नताशा को प्रपोज कर दिया । साथ ही उन्हें एक अंगूठी भी पहनाई । हार्दिक ने नताशा को अंगूठी पहनाते एक वीडियो भी शेयर किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, 'मैं तेरा-तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान' । साथ ही अपनी सगाई की तारीख 01-01-2020 भी लिखी । हार्दिक के इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है । इनमें क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल शामिल हैं ।

वहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया, एक्टर सुनील शेट्टी और सिंगर राहुल वैद्य ने भी दोनों को बधाई दी है । नताशा और हार्दिक लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। नताशा एक सर्बियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं । उन्होंने बॉलीवुड में भी कई वीडियो और फिल्म में काम किया है ।

नताशा ने प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' से डेब्यू किया था । इसके अलावा साल 2014 में नताशा बिग बॉस 8 की कंटेस्टें भी रह चुकी हैं । नताशा करीब 1 महीने तक बिग बॉस के घर में रही थीं । साल 2012 में नताशा ने एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया था । शुरू में नताशा ने कई ब्रांड्स के लिए ऐड शूट किए ।

साल 2013 में उन्हें फिल्म 'सत्याग्रह' मिली । इस फिल्म में उन्होंने एक डांस नंबर किया था । नताशा को उस समय पहचान मिली जब उन्होंने सिंगर बादशाह के वीडियो 'डीजे वाले बाबू' में काम किया । उनका ये गाना सुपरहिट रहा था। साल 2016 में नताशा ने फिल्म 7 Hours to Go में काम किया था ।