हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में हुआ था। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था। कहा जाता है कि उनके अंकल चाहते थे कि राजेश खन्ना फिल्मों में काम करें। उन्हीं के कहने पर फिल्मों में आने से पहले उनका नाम जतिन से बदलकर राजेश कर दिया गया। राजेश खन्ना के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े रोचक किस्से..
इंडस्ट्री में प्यार से लोग राजेश खन्ना को काका नाम से भी बुलाते हैं। राजेश खन्ना ने आराधना, दो रास्ते, खामोशी, सच्चा झूठा , गुड्डी, कटी पतंग, सफर , दाग अमर प्रेम जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी और हिंदी सिनेमा को एक नए मुकाम पर पहुंचाया। राजेश खन्ना इतना अच्छा थियेटर किया करते थे कि उनके दोस्त हर फंक्शन में उनसे थियेटर करने की मांग करते।
राजेश खन्ना के स्कूल के दिनों की बात की जाए तो, परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट होने के बाद राजेश खन्ना मुंबई के गिरगांव चौपाटी में रहते थे। जहां पर उनके दोस्त बने अभिनेता जितेन्द्र। स्कूल के दिनों से ही राजेश खन्ना का झुकाव थियेटर की तरफ था। वह कई सारे नाटकों में हिस्सा लेते थे। वहीं उनके दोस्त जितेंद्र उनकी अदाकारी के इस कदर दीवाने थे कि वो उनसे एक्टिंग के दांव पेंच सीखते।
राजेश खन्ना के फिल्मी सफर की बात की जाए तो राजेश खन्ना इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने वाले ऐसे न्यूकमर थे जो स्पोर्ट्स कार से ऑडिशन देने जाते थे। राजेश खन्ना को फिल्म आराधना, इत्तेफाक और औरत की वजह से काफी सराहना मिली। वहीं अभिनेत्री वहीदा रहमान को उनकी एक्टिंग इतनी पसंद आयी कि उन्होंने डायरेक्टर अमित सेन से फिल्म खामोशी में राजेश खन्ना को लेने की सिफारिश की।
राजेश खन्ना ने फिल्मों में काम करने के साथ- साथ राजनीति में भी हाथ आजमाया और वह कांग्रेस पार्टी के नेता भी बने। वहीं राजेश खन्ना ने मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से विवाह किया। उनकी दो बेटी ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं। राजेश खन्ना को 2013 में भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना का निधन हो गया।