बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगी। साल 2003 में फिल्म 'बूम' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कटरीना आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं। कटरीना का नाम सलमान खान के साथ जुड़ चुका है हालांकि कुछ समय बाद दोनों की राहें अलग हो गईं लेकिन आज भी दोनों के बीच की केमेस्ट्री लोग खूब पसंद करते हैं। कभी दोनों को एक ही मग में कॉफी पीते देखा जाता है तो कभी सलमान कटरीना को माई बेबी कहकर पुकारते हैं।
शायद आपको ये जानकारी नहीं होगी कि कटरीना ने फिल्मी करियर की शुरुआत में कई मलयालम फिल्मों में काम किया था। उनमें 2004 में मल्लीस्वरी और 2005 में अलारी पेडगु जैसी फिल्में शामिल हैं।
कटरीना आयद कभी बॉलीवुड में नहीं आ पाती अगर साल 2003 में डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने उन्हें एक फैशन शो में न देखा होता। इसी शो के बाद से फिल्म 'बूम' में उन्हें अमिताभ बच्चन के अपोजिट कास्ट किया गया था।
सलमान खान ने 2004 में कटरीना कैफ को 'मैंने प्यार क्यों किया' में चांस दिया और धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता बढ़ता गया। इस दौरान सलमान ऐश्वर्या के लिए पागल थे दोनों के ब्रेकअप के बाद उन्हें कटरीना में ऐश्वर्या नजर आईं जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।
सलमान के अलावा कटरीना का नाम रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा। दोनों लिवइन में रहने के बाद अलग हो गए। दोनों के ब्रेकअप की वजह रणबीर की मां नीतू कपूर बताई जाती हैं।