{"_id":"647b279953548c7f8c02de5c","slug":"hanuman-adhira-awe-zombie-reddy-director-prasanth-varma-exclusive-interview-with-pankaj-shukla-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Prasanth Varma Exclusive: सरस्वती शिशु मंदिर की पढ़ाई ने हमें सिखाया सदाचार, अब बारी इसे दुनिया तक पहुंचाने की","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Prasanth Varma Exclusive: सरस्वती शिशु मंदिर की पढ़ाई ने हमें सिखाया सदाचार, अब बारी इसे दुनिया तक पहुंचाने की
वैसे तो इन दिनों हर तरफ फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ही हल्ला है लेकिन दक्षिण में बन रही ‘हनुमान’ नामक कहानी का असर अभी से दुनिया के तमाम देशों में दिखने लगा है। फिल्म का टीजर यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया था और देश भर के दर्शकों को पौराणिक कथाओं और आधुनिकता के संगम से बनी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसके निर्देशक प्रशांत वर्मा ने हाल ही में अपनी सिनेमाई दुनिया पर से भी पर्दा उठाया है। पौराणिक कथाओं के किरदारों से आधुनिक युवा पीढ़ी के संगम के तौर पर बस रही सिनेमा की इस दुनिया के रचयिता प्रशांत वर्मा से ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल की एक्सक्लूसिव बातचीत।
2 of 8
हनुमान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
आपकी नई फिल्म क्या है, ‘हनुमान’ या ‘हनु मैन’? नाम और टीजर से तो यही प्रतीत होता है कि ये किसी सुपरहीरो की कहानी है?
टीजर में इसका नाम हमने ‘हनुमान’ ही रखा है लेकिन कुछ लोगों ने इसे ‘हनु-मैन’ कहकर भी बुलाना शुरू कर दिया। मुझे दोनों नाम स्वीकार्य हैं क्योंकि फिल्म में हनुमान भी हैं और हनु-मैन भी। मैंने ये दर्शकों पर छोड़ दिया कि वे इसे किस नाम से पुकारते हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और हैदराबाद के कई प्रतिभाशाली युवा इसके स्पेशल इफेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इन युवाओं ने स्टार्टअप के रूप में अपने स्पेशल इफेक्ट्स स्टूडियो खोले हैं और हॉलीवुड या मुंबई के स्टूडियो से कहीं कम बजट में हम ये काम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
विज्ञापन
3 of 8
प्रशांत वर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
और, फिल्म के टीजर को जैसी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर मिली, उसके लिए आप कितना तैयार थे?
सच बताऊं तो ये एक कल्पनातीत अनुभव रहा। इसे रिलीज करने से पहले हमने इसे दर्शकों के अलग अलग कई वर्गों को दिखाया था और सबकी प्रतिक्रिया बहुत अच्छी थी। मुझे यही था कि हम सौ में से 75 या 80 नंबर हासिल कर ही लेंगे लेकिन जो प्रतिक्रिया आई, वह सौ में से हजार नंबर लाने जैसी थी। टीजर जैसे ही वायरल हुआ, मेरे मोबाइल पर संदेशों की बाढ़ सी आ गई। मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैं मोबाइल बंद करके क्रिकेट खेलने चला गया।
4 of 8
हनुमान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
और, ये प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स क्या है?
ये पौराणिक और लोककथाओं का आधुनिकता से संगम है। हम किरदारों की एक ऐसी दुनिया बनाने जा रहे हैं जिनकी जड़ें भारतीय संस्कृति में होंगी लेकिन जिनका संबंध आज के युवाओं से होगा। मैंने अपने जन्मदिन पर इस तरह के कुल आठ किरदार सोचे थे और इनका एक वीडियो बना दिया था। आलसी हूं थोड़ा, तो कोई नाम सोचने की मेहनत नहीं कर पाया और इन फिल्मों का नाम प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स रख दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 8
प्रशांत वर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
मतलब कुछ कुछ एवेंजर्स सीरीज जैसा..
हां, कह सकते हैं कि प्रेरणा वही है। ये आठ किरदार ऐसे हैं जिन पर अलग अलग फिल्में भी बनेंगी और ये एक दूसरे किरदारों की फिल्मों में भी नजर आएंगे। इस कड़ी की पहली फिल्म ‘हनुमान’ है जिसे इसी साल रिलीज करने की तैयारियां चल रही हैं। दूसरी फिल्म ‘अधीरा’ होगी। मैंने अपनी पहली फिल्म बनाने से पहले 34 पटकथाएं लिख ली थीं। फिर हमने कुछ अरसा पहले सिर्फ कहानियां बुनने की कंपनी स्क्रिप्टविल खोली जिसे मेरी बहन स्नेहा देखती हैं। इस कंपनी में हमने तमाम लेखकों को अपने साथ लिया है और हम सब मिलकर सिनेमा के लिए लीक से इतर कहानियां तैयार कर रहे हैं। हमारी एक कहानी पर बनी फिल्म रिलीज हो चुकी है। दूसरी कहानी पर बन रही फिल्म में महेश बाबू काम कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।