{"_id":"647e182ae2763c575c0ca759","slug":"gufi-paintal-death-mahabharat-show-yudhishthira-actor-gajendra-chauhan-got-emotional-remembering-shakuni-mama-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gufi Paintal Death: जब युधिष्ठिर बने गजेंद्र की मां ने गूफी को वाकई मान लिया भाई, शकुनि मामा की गजब अदाकारी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Gufi Paintal Death: जब युधिष्ठिर बने गजेंद्र की मां ने गूफी को वाकई मान लिया भाई, शकुनि मामा की गजब अदाकारी
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 05 Jun 2023 10:55 PM IST
1 of 5
गूफी पेंटल-गजेंद्र चौहान
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दिवंगत अभिनेता गूफी पेंटल का सोमवार शाम मुंबई के ओशिवारा श्मशान गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 'महाभारत' में उनके साथ काम करने वाले कलाकार उनकी मौत की खबर से बहुत दुखी हैं। इस धारावाहिक में धर्मराज युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले अभिनेता गजेंद्र चौहान ‘अमर उजाला’ से बातचीत के दौरान काफी भावुक नजर आए। वह कहते हैं, 'हमारा 40 साल का साथ रहा है और आज मैं रोहतक में हूं, उनके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाया। मैं उनसे अक्सर मजाक करता कि गूफी जी जब आप मरेंगे तो सबसे पहले मैं ही आऊंगा, लेकिन आज देखिए उनसे दूर हो गया।’
2 of 5
गूफी पेंटल-गजेंद्र चौहान
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
अभिनेता गजेंद्र चौहान ने बताया, 'गूफी पेंटल बहुत ही मददगार इंसान थे। 'महाभारत' की कास्टिंग में सभी कलाकारों की बहुत मदद की। वह बहुत अच्छे कलाकार थे, हम लोगों का 40 साल साथ रहा। उनके साथ हमारे पारिवारिक संबंध थे। कुछ वर्ष पहले उनकी पत्नी रेखा भाभी का इंतकाल हो गया था। अब गूफी जी चले गए। आदमी इतने सालों के बाद मेहनत करके एक मुकाम हासिल करता है, उसे दो-चार दिन के बाद सब भूल जाते हैं। जैसे सतीश कौशिक को ले लीजिये अभी उनके परिवार से मिलने के लिए कौन जाता है?’
विज्ञापन
3 of 5
गूफी पेंटल-गजेंद्र चौहान
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
कुछ समय पहले भी गूफी पेंटल बीमार थे तब उनकी हालत इतनी नाजुक नहीं थी। गजेंद्र चौहान ने बताया, 'पहले भी एक बार वह बीमार हुए थे और हिंदुजा हॉस्पिटल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। उनके शरीर में पानी इकट्ठा होने लगता था जिसकी वजह से उनका शरीर फूल जाता था। उस समय शायद हार्ट की समस्या थी। अभी भी पिछले कुछ दिनों से अचानक बीमार हुए और उनका शरीर फूल गया था और आईसीयू में रहे, मैं रोहतक में हूं, फोन पर ही उनके बारे में खबर मिलती रहती थी। इस बार उनकी हालत बहुत नाजुक थी।’
नहीं रहे महाभारत के ''शकुनि मामा' गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
4 of 5
गूफी पेंटल
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
गूफी पेंटल ने लंबे संघर्ष और अपनी मेहनत के बल पर जो मुकाम हासिल किया वह किसी के लिए इतना आसान नहीं। गजेंद्र चौहान कहते हैं, 'मैं यह कहूंगा कि जब इंसान अपनी जिंदगी शुरू करता है। संघर्ष और अपनी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल करता है। वह मुकाम जल्दी किसी को मिलता नहीं है। लेकिन जो मिलता है वह एक झटके में टूट गया और वह डोर अलग हो गई। उनके साथ हम लोगों ने बहुत अच्छे दिन बिताए, उन्होंने अपना भरपूर जीवन जीया है। हल लोग भले ही अलग- अलग थे, लेकिन दिल के तार सभी से जुड़े हुए थे।’
अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए महाभारत के शकुनि मामा
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
गजेंद्र चौहान
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
'महाभारत' की शूटिंग के समय की एक घटना को याद करते हुए गजेंद्र चौहान कहते हैं, 'हम लोग गूफी जी को सेट पर मामा ही कहकर बुलाते थे। एक बार मेरी माता जी शूटिंग पर आई उनको लगा कि उनका कोई पुराना भाई है। उसके बाद जब भी मेरी माता जी शूटिंग पर आती थीं, तो उनको भाई ही बुलाती थी। गूफी जी को कविताएं और गजलें लिखने का बहुत शौक था। उनके साथ उनकी अभिनय विरासत भी खत्म हो गई। गूफी जी के बेटे हैरी पेंटल ने 'महाभारत' में कर्ण के बचपन का रोल निभाया था, बाद में भी उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सफल नहीं रहे।'
‘शकुनि’ के निधन पर बोले ‘द्रोणाचार्य’, महाभारत के एक अध्याय का अंत हो गया
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।