साउथ सिनेमा की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपने अभिनय से हमेशा दर्शकों के दिलों को जीतती रही हैं। हाल ही में रश्मिका मंदाना को सर्च इंजन गूगल ने 2020 की भारत की राष्ट्रीय क्रश बताया है। इसके बाद से अभिनेत्री का नाम सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।