'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ पोर्न वीडियो शूट और अपलोड करने के मामले में फरवरी के महीने में गिरफ्तार किया गया था। अब करीब पांच महीने बाद उन्हें जमानत मिली है। मुंबई के गोरेगांव की सेशंस कोर्ट ने गहना को पॉर्नोग्रफी से संबंधित मामले में जमानत दे दी है। गहना के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है।गहना के प्रवक्ता ने कहा है, 'पांच महीने के इंतजार के बाद गहना वशिष्ठ को जमानत मिल गई है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण कोर्ट बंद थी इसलिए मामला अटका हुआ था। मई से जून के पहले हफ्ते तक, कोर्ट की छुट्टियां थीं और आखिरकार शुक्रवार को उन्हें जमानत मिल गई। हालांकि गहना फिलहाल देश से बाहर नहीं जा सकती हैं।'बता दें, गहना पर आरोप है कि उन्होंने 85 से ज्यादा एडल्ट वीडियो बनाए और उन्हें वेबसाइट पर शेयर भी किए हैं।
बड़ी राहत: पांच महीने बाद जमानत पर बाहर आईं गहना वशिष्ठ, पोर्न वीडियो बनाने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई है। पिछले कुछ वक्त से इसका असर कम हुआ है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में अभी भी लोगों को 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' नियम को मानना है। वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। मनोरंजन जगत के बहुत से सितारे कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। हाल ही में इस लिस्ट में अभिनेता वरुण धवन का नाम भी शामिल हो गया है। वरुण ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी साझा की।
कोरोना: वरुण धवन ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, फैंस से की खास अपील
फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना मामले की 17 जून को सुनवाई हुई थी जिसके बाद उनकी अग्रिम जमानत वाली याचिका पर मामला सुरक्षित रखा गया था। अब केरल उच्च न्यायालय ने आयशा को एक हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत देने का फैसला कर लिया है। इस फैसले पर आयशा का कहना है कि वह इस मामले में पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगी। कोर्ट के निर्देशों के अनुसार उन्हें कल अदालत के सामने पेश होना होगा। आयशा आगे कहती हैं, 'मुझे उम्मीद है कि इस बार मुझे न्याय मिलेगा। मैंने देश के खिलाफ ना कुछ बोला है और ना किया है। जब तक लक्षद्वीप को न्याय नहीं मिल जाता, मैं लड़ती रहूंगी।'
राजद्रोह मामला: आयशा सुल्ताना को मिली एक हफ्ते की अंतरिम जमानत, बोलीं- न्याय मिलने तक लड़ती रहूंगी
नागिन अभिनेता पर्ल वी पुरी को नाबालिग से रेप मामले के आरोप में 4 जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पर्ल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 15 जून को इस अभिनेता को जमानत मिल गई थी। हालांकि उनके जमानत पर बाहर आने के बाद से अभी तक पर्ल के बारे में कोई खबर सामने नहीं आई थी, लेकिन अब उनकी एक दोस्त ने ये खुलासा किया है कि जबसे पर्ल अपने घर लौटे हैं वो बहुत ही अधिक सदमे में हैं। वो इस दर्द से उभर नहीं पा रहे हैं और बहुत ही शांत हैं। इस बात का खुलासा उनकी करीबी दोस्त रश्मि आर्या ने किया और साथ ही इस वक्त पर्ल की क्या हालत है उसका दर्द भी बयां किया।
नाबालिग से रेप का मामला: पर्ल पुरी की दोस्त का खुलासा, ऐसे आरोप के बाद सदमे में हैं अभिनेता
बॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रणौत को चर्चा में बने रहना बखूबी आता है। जिस दिन से उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ है उस दिन से वह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी सक्रिय हो गई हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों पर ट्वीट करने के बाद 4 मई को कंगना रणौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद कू एप ने उनका समर्थन किया था। साथ ही यह भी कहा था कि बाकी घर (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) किराये के हो सकते हैं लेकिन कंगना 'कू' को अपना ही घर समझें। कू ऐप के सीईओ और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्णा ने एक्ट्रेस का अपने प्लेटफॉर्म पर स्वागत किया था। बता दें 'कू' एक स्वदेशी सोशल मीडिया एप है।
दिलचस्प: Koo एप पर विरोधियों को याद कर रही हैं कंगना, बोलीं- एंटी नेशनल लिब्रस को मुझसे प्यार हो गया था