पर्दे पर जिस वक्त नरगिस, मधुबाला, नलिनी जैसी अभिनेत्रियों का ही जलवा बरकरार था उस वक्त गीता बाली अपनी शोख अदाओं के साथ दर्शकों के सामने आईं और लोगो को अपना दीवाना बना दिया। गीता बाली ने 50 और 60 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया था। उनकी एक्टिंग लोगों का उनका फैन बना देती थी। वहीं उनकी खूबसूरती के भी लोग घायल हो जाते थे। फिल्मों के साथ-साथ शम्मी कपूर से हुए प्यार और शादी को लेकर भी गीता बाली काफी चर्चा में रही। 21 जनवरी 1965 को गीता का 35 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। उनकी डेथ एनिवर्सिरी के मौके पर जानते हैं उनकी और शम्मी कपूर की प्रेम कहानी के बारे में।