'बिग बॉस' के 14वें सीजन में सुर्खियां बटोर रहीं गौहर खान और इस्माइल के बेटे जैद दरबार की शादी की खबर ने आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ की शादी की खबरों को भी पीछे छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि इन दोनों के परिवार और खुद गौहर और जैद की सहमति भी जल्द शादी करने पर बन गई है। जैद के पिता इस्माइल दरबार ने भी कह दिया है कि जैसा उनके बच्चे करना चाहेंगे, वह तो उसी में राजी हैं। सब कुछ ठीक रहा तो गौहर और जैद नवंबर के महीने में निकाह कर लेंगे।